Left Banner
Right Banner

चंदौली: मामूली विवाद के बाद दबंगों ने पिता-पुत्र पर किया हमला

चंदौली : बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढा गांव में मामूली कहा-सुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जब दबंगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया.घटना में 50 वर्षीय नामवर मौर्या और उनके 17 वर्षीय पुत्र आदर्श मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना का आरंभ जिम में बोतल का पानी पीने को लेकर हुई कहासुनी से हुआ.इससे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था.पीड़ित परिवार ने उस समय स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.

 

जिसके बाद लगभग तीन-चार की संख्या में दबंगों ने पिता-पुत्र को बीच रास्ते में रोक लिया उन्होंने पहले 17 वर्षीय आदर्श मौर्या पर धारदार हथियार से हमला किया।बेटे को बचाने पहुंचे पिता नामवर मौर्या पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो यह घटना टाली जा सकती थी.

 

गांव के लोगों ने बताया कि दबंगों के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन हर बार पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

Advertisements
Advertisement