Vayam Bharat

चंदौली: पत्नी की विदाई न होने से नाराज दामाद ने सास-ससुर पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गाजीपुर से आए एक दामाद ने अपनी सास और ससुर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उन्हें खून से लथपथ छोड़ दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हमले में घायल सास और ससुर को स्थानीय ग्रामीणों ने खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दामाद अपनी पत्नी की विदाई न होने से नाराज था. गाजीपुर से भिखारीपुर गांव आकर उसने गुस्से में यह हमला किया. ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, और इसी विवाद के चलते पत्नी मायके में रह रही थी. सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाया गया है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दामाद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के बाद भिखारीपुर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि दामाद अक्सर गुस्सैल स्वभाव का था और उसने कई बार पत्नी और उसके परिवार वालों को धमकी दी थी. सदर कोतवाली पुलिस ने कहा हम मामले की जांच कर रहे हैं.आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे के पूरे कारणों का पता लगाने के लिए परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisements