चंदौली : अलीनगर थाना परिसर में गर्मी के मौसम में फरियादियों को राहत देने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने इस पहल का आगाज करते हुए स्वयं फरियादियों को पानी पिलाकर उन्हें राहत दी.
Advertisement
थाना प्रभारी ने कहा कि मटके का पानी खत्म होने से पहले कर्मियों को पानी भरने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी फरियादी बिना पानी के न रहे. इस पहल से थाने में आने वाले आम लोगों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी.
यह कदम प्रशासन की ओर से एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो नागरिकों की भलाई और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखता है.
Advertisements