चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचार करने की कोशिश की गई. घटना बीते गुरुवार रात की है, जब गांव में बारात आई थी और किशोरी द्वारपूजा व जयमाला देखने गई थी.
Advertisement
घटना के बाद गांव में सनसनी
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित रामअवध ने किशोरी का हाथ पकड़कर खेत में ले जाने की कोशिश की. किशोरी के विरोध करने पर भी वह नहीं माना और गंदी हरकत करने लगा. लेकिन किशोरी की आवाज सुनकर बाराती और घराती मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपित की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Advertisements