चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र में पचफेड़वा के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे दर्दनाक हादसा हुआ.एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
Advertisement
मृतक की पहचान रेवसा गांव निवासी राजन गुप्ता के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
घटना के बाद घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की जांच जारी है, और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।यह हादसा नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है, जो आए दिन इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बनती है.
Advertisements