चंदौली: अवतार हीरो के मालिक पर जान से मारने की धमकी देने का लगा आरोप, एजेंसी मालिक ने आरोपों से किया इनकार

चंदौली : डीडीयू नगर स्थित अवतार हीरो एजेंसी में बाइक फाइनेंस को लेकर एक युवक और एजेंसी मालिक के बीच विवाद गहरा गया. वृंदावन कॉलोनी निवासी पवन सिंह ने आरोप लगाया कि अवतार हीरो एजेंसी के मालिक अवतार सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसको लेकर उन्होंने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी है.

Advertisement

पवन सिंह का कहना है कि उनकी बाइक फाइनेंस प्रक्रिया में अनियमितताएं बरती गईं और बिना कारण अतिरिक्त चार्ज काटे गए. जब उन्होंने इसका विरोध किया और रविवार को एजेंसी पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई. देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

विवाद के बीच पवन सिंह ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और फिर थाने पहुंचकर एजेंसी मालिक पर धमकी देने का आरोप लगाया. इस संदर्भ में एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें एजेंसी मालिक छीना झपटी करते हुए दिख रहें है.

 

एजेंसी मालिक का आरोपों से इनकार

आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए एजेंसी मालिक अवतार सिंह ने कहा, “यह पूरी तरह से फाइनेंस कंपनी का मामला है, जिसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. यदि मेरे तरफ से कोई धमकी दी गई होती, तो पवन सिंह को इसका कोई ठोस प्रमाण पेश करना चाहिए.”

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, यह विवाद नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements