Vayam Bharat

चंदौली: चहनियां में बीडीसी के पति को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

 

Advertisement

चंदौली: चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया, “चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा” की अध्यक्ष सोनी सिंह के पति लालबहादुर सिंह को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी, धमकी के बाद लालबहादुर ने चौकी प्रभारी कैलावर और पुलिस अधीक्षक चंदौली को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. एसपी के निर्देश पर बलुआ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चहनियां ब्लॉक में पिछले कुछ महीनों से ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर गहमागहमी जारी है। इस विवाद में बीडीसी सदस्य दो खेमों में बंटे हुए हैं, एक पक्ष पूर्व प्रमुख उपेंद्र सिंह गुड्डू का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के साथ खड़ा है, वर्तमान प्रमुख की कार्यशैली से असंतुष्ट बीडीसी सदस्यों ने “चहनियां बीडीसी संघर्ष मोर्चा” का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पकड़ी, घनश्यामपुर की बीडीसी सदस्य सोनी सिंह कर रही हैं.

शुक्रवार की सुबह लालबहादुर सिंह के मोबाइल नंबर 979426**** पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी।, घटना के बाद भयभीत लालबहादुर ने तुरंत चौकी प्रभारी कैलावर, एसओ बलुआ और एसपी चंदौली को इसकी जानकारी दी.

 

पुलिस ने लालबहादुर सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(4) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

धमकी के बाद से सोनी सिंह और उनके पति लालबहादुर सिंह भयभीत हैं, उन्होंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है, घटना के बाद बीडीसी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों में भी नाराजगी देखी जा रही है.
ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर जारी यह विवाद अब खतरनाक मोड़ लेता दिख रहा है, राजनीतिक तनाव के चलते ऐसी घटनाओं से ब्लॉक में तनाव और बढ़ सकता है, प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखने का आश्वासन दिया है.

इस घटना ने न केवल ब्लॉक प्रमुख विवाद को और गहरा दिया है, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements