चंदौली : जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी ग्राम सभा में रविवार शाम लगभग 5:30 बजे दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई. इस दौरान फायरिंग होने का भी आरोप लगाया गया है, हालांकि पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया है.
बरहनी गांव निवासी अभिषेक सिंह द्वारा कंदवा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, जब वह अपने भाई और दोस्तों के साथ घर के पास मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी करीब 10 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में अभिषेक और उनके साथियों को बुरी तरह पीटा गया. अभिषेक ने आरोप लगाया कि इस दौरान विपक्षियों ने फायरिंग भी की. कंदवा थाना प्रभारी ने मारपीट की घटना की पुष्टि की है लेकिन गोली चलने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को हाथ में कथित बुलेट दिखाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह बुलेट फायरिंग के बाद की है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है.