Left Banner
Right Banner

चंदौली : दोस्तों से शर्त लगाना पड़ा महंगा, तालाब में डूबने से युवक की मौत

चंदौली : शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुंवा गांव में सोमवार शाम एक दोस्तों का ग्रुप तालाब के किनारे बैठा हुआ था. इसमें काजू चौहान 18 वर्ष तैरने की शर्त को स्वीकार कर लिया. काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया, लेकिन वापस लौटते समय गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने में असफल रहे. और उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक, काजू चौहान अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे बैठा था. बातचीत के दौरान तीनों के बीच तालाब को तैरकर पार करने और लौटने की शर्त लगी. काजू ने सबसे पहले तैराकी शुरू की और सफलतापूर्वक तालाब पार कर लिया. हालांकि, वापस लौटते समय वह गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की. सोमवार रात तक चले रेस्क्यू अभियान में काजू का पता नहीं चल सका. मंगलवार सुबह भी पुलिस और गोताखोरों की टीम तालाब में युवक की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement