चंदौली: गोवंश तस्करों की बड़ी साजिश नाकाम, वाहन मालिक समेत दो गिरफ्तार

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इलिया थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए एक टाटा मैजिक वाहन (नं. UP67AT4772) से 1 गोवंश को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की. 25 फरवरी 2025 को शाम करीब 4 बजे ग्राम इसरगोडवा के काली माता मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका तलाशी के दौरान उसमें गोवंश पाया गया, जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इलिया थाने में गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/5बी/8 के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि गोवंश तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इस मामले में बरामदगी और गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है.

Advertisements