Left Banner
Right Banner

चंदौली: पुलिस की बड़ी कामयाबी, उड़ीसा से वाराणसी जा रहा था गांजा, 210 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : जनपद पुलिस एसपी आदित्य लांगहे के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए एक सटीक अभियान चलाया. गुरुवार की अलसुबह सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह की टीम ने वाजिदपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग करते हुए एक डंफर से 210 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

मुखबिर की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डंफर के ढाले के नीचे छिपाए गए सात बोरियों में गांजा पाया जो उड़ीसा से वाराणसी की ओर ले जाया जा रहा था।.

गिरफ्तार तस्करों, कृष्णा महतो (झारखंड) और त्रिभुवन तिवारी (आरा, बिहार) से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल सिंडिकेट का पता लगाया जा सके. इस मामले में कुछ नाम भी सामने आए हैं, जो उड़ीसा से जुड़े हैं. बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग 53 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने इस सफल कार्रवाई के माध्यम से दिखाया है कि वे मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही हैं और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

Advertisements
Advertisement