चंदौली: जिले के चकिया क्षेत्र में दो दिन के भीतर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बुधवार को चकिया तहसील क्षेत्र के सपही जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ था. इसके अगले ही दिन गुरुवार सुबह चकिया नगर के व्यस्त शक्ति नगर चौक पर स्थित जयसवाल धर्मशाला के गेट के सामने एक और युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.
गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब युवक का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंदन विश्वकर्मा पुत्र बृजेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम ददरा थाना बबुरी के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, वह सिकंदरपुर बाजार में दवा की दुकान चलाता था और परिवार में सबसे छोटा था.
जहां शव मिला वह क्षेत्र नगर का भीड़भाड़ वाला हिस्सा है. आसपास दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, इसके बावजूद इस तरह की घटना पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. इससे पहले मंगलवार को सपही जंगल में अरविंद पुत्र भिखारी (36), निवासी मोहम्मदाबाद का शव संदिग्ध हालात में मिला था. दोनों ही मामलों में मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
लगातार हो रही इन घटनाओं से नगरवासी डरे हुए हैं. व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस से इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बाजार जैसे सार्वजनिक स्थान भी सुरक्षित नहीं बचे हैं.