चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव फांसी पर लटका मिला, इलाके में सनसनी

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव फांसी पर लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान 46 वर्षीय सफीर-उर-रहमान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग जब सुबह जागे, तो उन्हें घर के अंदर शव लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना पर पुलिस और क्षेत्राधिकारी (सीओ) भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच कर रही है. सफीर-उर-रहमान की मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव जांच कर रही है. प्रारंभिक रूप से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी और वजह से यह घटना घटी. पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Advertisements
Advertisement