चंदौली: घर में फंदे पर लटका मिला किशोर का शव, मां ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव में 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया है. किशोर का शव दुपट्टे के सहारे छत के पंखे से लटका मिला। हालांकि, मृतक की मां ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक लकी (14), पुत्र स्वर्गीय विरु भट्ट (नट), निवासी लेढ़ूपुर, सारनाथ, वाराणसी, अपनी मां फातिमा के साथ ननद खुशी के घर आया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पारिवारिक विवाद और कलह से परेशान होकर किशोर ने आत्महत्या कर ली.

 

घटना के बाद मां फातिमा ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया. उन्होंने अपनी बेटी खुशी और उसके प्रेमी सतीश (पुत्र योगेंद्र कुमार) पर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या और हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है.

मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह और तनाव किशोर के इस कदम का कारण हो सकते हैं. पुलिस घटना से जुड़े हर तथ्य की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement