चंदौली: नहर में डूबने से मासूम की मौत, गांव में मातम

चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के तकिया गांव में शनिवार को खेल-खेल में बड़ा हादसा हो गया. नहर किनारे खेल रहे दो मासूम बच्चों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा ग्रामीणों की सूझबूझ से बच गया. इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रितेश (13 वर्ष) और विकेश (7 वर्ष) दोपहर में नहर किनारे खेल रहे थे. खेलते समय दोनों अचानक फिसलकर पानी में जा गिरे. तेज बहाव और गहराई के कारण दोनों डूबने लगे. बच्चों की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद के लिए शोर मचाया.

Advertisement1

ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगाई और विकेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन रितेश को गहरे पानी से बाहर निकालते-निकालते देर हो गई. जब तक लोग उसे किनारे लाए, उसकी सांसें थम चुकी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही मुगलसराय तहसीलदार और बबुरी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों का कहना है कि नहर पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएँ सामने आती रहती हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द कदम उठाए जाएँ, ताकि मासूमों की जिंदगी असमय खत्म न हो.

Advertisements
Advertisement