चंदौली: महाकुंभ की अफरातफरी में बिछड़ा बच्चा, RPF और ‘मेरी सहेली’ टीम ने दिखाया दम

चंदौली : महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मुंबई से प्रयागराज जा रही 182356 छत्रपति शिवाजी पटना एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर आरपीएफ (RPF) ने अपनी सतर्कता और तत्परता से एक मासूम बच्चे और उसकी मां को सुरक्षित बचाया.

मुंबई से प्रयागराज जा रहे यात्रियों को भारी भीड़ के चलते छिवकी स्टेशन पर उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. भीड़ के कारण ट्रेन की बोगी में फंसे 10 साल के मासूम और उसकी मां छिवकी स्टेशन पर उतर नहीं सके और ट्रेन डीडीयू जंक्शन की ओर रवाना हो गई. इस दौरान बच्चे के परिजन भीड़ के कारण उनसे अलग हो गए. बच्चे के बिछड़ने से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए.

घबराए परिजनों ने तुरंत डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही डीडीयू मंडल की आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम सक्रिय हो गई. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने से पहले ही टीम ने बचाव कार्य की तैयारी कर ली.

जैसे ही ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची, आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम ने भारी भीड़ के बीच कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे और उसकी मां को बोगी से सकुशल बरामद कर लिया. परिजनों ने अपने बच्चे और उसकी मां को सही-सलामत पाकर राहत की सांस ली और डीडीयू आरपीएफ को धन्यवाद दिया

डीडीयू आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा हमें जैसे ही परिजनों से बच्चे और उसकी मां के ट्रेन में फंसे होने की सूचना मिली, हमारी टीम तुरंत सक्रिय हो गई. ‘मेरी सहेली’ टीम और जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. हमारा प्रयास है कि हर यात्री को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले और इस प्रकार की किसी भी आपात स्थिति में हमारी टीम पूरी तत्परता से काम करेगी.

बच्चे और उसके परिजन प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं. परिजनों ने आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम की तत्परता और मदद के लिए आभार व्यक्त किया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आरपीएफ हर मुश्किल घड़ी में यात्रियों की सहायता के लिए तत्पर है.

Advertisements
Advertisement