चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत सोमवार को अनोखी पहल देखने को मिली। बेटियों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से KGBV सदर की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया.
बीएसए बनी आकांक्षा ने कार्यालय पहुंचकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और स्टाफ मीटिंग आयोजित की.इस दौरान उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय तय करने का निर्देश दिया.उनका कहना था कि शिक्षा के साथ खेल भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है.
छात्रा के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए वास्तविक बीएसए सचिन कुमार ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है। आकांक्षा की सोच से यह स्पष्ट होता है कि बेटियां नेतृत्व की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम हैं.
इस अवसर पर आकांक्षा ने कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.उनकी सक्रियता और आत्मविश्वास ने अधिकारियों को भी प्रभावित किया.
कार्यक्रम का मुख्य संदेश यह रहा कि छात्राओं को जिम्मेदारी और नेतृत्व के अवसर दिए जाएं, ताकि वे समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा सकें.मिशन शक्ति की यह पहल न केवल प्रतीकात्मक है, बल्कि यह बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो रही है.