चंदौली: भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही की वाराणसी में सड़क हादसे में मौत, चौकी प्रभारी सहित तीन घायल

चंदौली: जनपद के भूपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर सिंह यादव की मंगलवार को वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड ब्रिज के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह उनकी पत्नी और कैली गांव निवासी सोनू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी पत्नी, सिपाही वीर बहादुर सोनू पांडे और एक बच्चे के साथ वैगन आर कार से वाराणसी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही वीर बहादुर सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गए. उन्हें तत्काल वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के निवासी वीर बहादुर सिंह 2018 बैच के सिपाही थे और लंबे समय से चंदौली में के थाने और वर्तमान में भूपौली चौकी में सेवा दे रहे थे. उनकी शादी इसी वर्ष नवंबर में तय थी. इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements