चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार तिलकु चौहान (32) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूरगांव निवासी तिलकु चौहान, जो पेशे से मुर्गा बेचने का काम करता था, किसी काम से साइकिल पर मुगलसराय जा रहा था। छित्तमपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तिलकु ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई.
हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
सूचना मिलते ही सीओ राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों को समझाने और सड़क से जाम हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने बातचीत की। मामले की जांच जारी है और प्रशासन ने दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.