Vayam Bharat

चंदौली : फैक्ट्री परिसर में फांसी के फंदे पर लटका मिला मजदूर का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंदौली : बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव में स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री के आवासीय परिसर में शुक्रवार को एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नसीर अली (पुत्र अजमत अली, निवासी माधोपुरमती, थाना फतेहगंज, बरेली) के रूप में हुई है. नसीर अली फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करता था और फैक्ट्री परिसर में बने आवास में रहता था. शुक्रवार को जब नसीर अली काफी देर तक काम पर नहीं पहुंचा, तो उसके सहकर्मी उसे देखने उसके कमरे में गए. वहां उन्होंने उसका शव पंखे से गमछे के सहारे लटकता हुआ पाया. इस घटना से सहकर्मी स्तब्ध रह गए और तुरंत इसकी जानकारी फैक्ट्री मैनेजर और पुलिस को दी.

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस फैक्ट्री परिसर के अन्य मजदूरों और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

 

घटना के बाद फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोग इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. यह मामला मजदूरों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल पर तनाव जैसे मुद्दों को भी उजागर करता है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

Advertisements