चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत सेमरा गांव स्थित जीत रवेरा होम अपार्टमेंट में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक रवि यादव का शव सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में सीवर में मिला। मृतक के गले में नायलॉन की रस्सी बंधी थी, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
मढ़िया गांव निवासी रवि यादव (21) जीत रवेरा अपार्टमेंट में एटीपी प्लांट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। रवि के पिता अम्बिका यादव, जो शारीरिक रूप से अशक्त हैं, और मां के साथ परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। रोजाना की तरह रवि सोमवार शाम 6 बजे तक घर लौटने वाला था, लेकिन वह नहीं लौटा।
परिजनों ने रात 9 बजे अपार्टमेंट पहुंचकर सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की तो बताया गया कि रवि काम खत्म कर घर जा चुका है। हालांकि, आधी रात को अपार्टमेंट से आए फोन कॉल पर रवि के पिता जब वहां पहुंचे, तो सीवर में बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। शव को नायलॉन की रस्सी से बंधा हुआ पाया गया, और पानी से निकालने के लिए सीढ़ी का सहारा लेना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।रवि यादव पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। उसके दो छोटी बहनें, मां और पिता अब बेसहारा हो गए हैं। परिवार ने रवि की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रवि का शव जिस स्थिति में मिला है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर किसने और क्यों नायलॉन की रस्सी से बांधकर उसे सीवर में डाला? क्या यह किसी षड्यंत्र का हिस्सा है, या फिर कोई और वजह? इन सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।