Vayam Bharat

चंदौली : पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतु की मड़ई गांव में बुधवार सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. 65 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने गांव में सनसनी फैला दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने आम के पेड़ की डाल से शव लटकते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। यह खबर तेजी से फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी.

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक 65 वर्ष का वृद्ध प्रतीत हो रहा है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन यह भी संभावना है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण हो.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को पहले कभी इलाके में नहीं देखा गया था, जिससे पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है. पुलिस आसपास के थानों और क्षेत्रीय गांवों में मृतक के बारे में जानकारी जुटा रही है.

 

इस घटना ने क्षेत्र में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह आत्महत्या है, या फिर इसके पीछे कोई साजिश छिपी है? पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. घटना से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृतक के बारे में जानकारी रखता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझ सकेगी.

Advertisements