चंदौली : अलीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान 61.17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में बिहार निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चंदौली जनपद से बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे शराब अलग-अलग दुकानों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदते थे. हालांकि, बरामद शराब पर अंकित बारकोड से यह स्पष्ट होगा कि शराब एक ही दुकान से खरीदी गई है या कई दुकानों से। तस्करों का कहना है कि वे यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे.
बिहार में शराबबंदी के कारण तस्करों के लिए अवैध शराब की तस्करी एक मुनाफे का धंधा बन गई है. चंदौली जिले से बिहार में शराब ले जाने वाले तस्कर लगातार सक्रिय हैं. पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों पर कार्यवाही के बावजूद यह नेटवर्क खत्म नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस शराब का परिवहन और दूसरे राज्य में तस्करी करना गंभीर अपराध है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर इन नियमों का उल्लंघन कर तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे.
चंदौली पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाकर कई तस्करों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में अलीनगर थाना क्षेत्र में की गई यह कार्रवाई उसी प्रयास का हिस्सा है. हालांकि, तस्करी का नेटवर्क पूरी तरह खत्म करने में अभी भी चुनौतियां बरकरार हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें.
पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चंदौली से बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि इससे समाज में अपराध को बढ़ावा भी मिल रहा है. अब सवाल यह है कि क्या पुलिस और प्रशासन मिलकर इस तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे.