चंदौली: चकिया नगर पंचायत में बढ़े हुए करों के खिलाफ जन संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को 25वें दिन भी जारी रहा, गांधी पार्क में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत की नीतियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करने के लिए भैंस के आगे बीन बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत ने बिना जलापूर्ति सुनिश्चित किए ही पानी पर कर लगा दिया है। उनका कहना है कि, जब पानी ही नहीं मिल रहा, तो फिर टैक्स क्यों वसूला जा रहा है। इसके साथ ही गृह कर में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी की गई है, जिससे नगरवासियों में गहरी नाराजगी है.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों ने कहा कि नगर पंचायत जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से गूंगी और बहरी हो चुकी है। उनकी मांगें बार-बार उठाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। इसी निराशा को व्यक्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपनी पीड़ा और गुस्से का इजहार किया.
गांधी पार्क में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़े हुए करों को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
इस अनोखे प्रदर्शन ने नगर में काफी चर्चा बटोरी है। लोग नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए.