चंदौली: अज्ञात कारणों से सीएमओ कार्यालय में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में सोमवार को अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वह कार्यालय में मौजूद थे और आग की लपटें देखकर उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकलकर जान बचाई. आग से कार्यालय में रखा सोफा, फ्रिज व अन्य सामान जलकर राख हो गया.

 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement