चंदौली: धानापुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित बस संचालक मुटुन यादव हत्याकांड में पुलिस ने धानापुर थाना पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम ने हत्यारों को संरक्षण देने वाले अपराधी मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 1 मई को बस संचालक मुटुन यादव की हत्या के बाद अपराधियों ने अपनी बाइक मनोज त्रिपाठी के अहिकौरा (ओड़वला) स्थित घर पर खड़ी कर फरार होने की योजना बनाई थी.
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था. पुलिस की कार्रवाई में मनोज त्रिपाठी की गिरफ्तारी से हत्याकांड के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सतर्कता से काम कर रही है। हत्याकांड के इस खुलासे से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है.