चंदौली: काली मंदिर में तंत्र साधना की आशंका, ग्रामीणों ने जताया विरोध

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल स्थित काली मंदिर में शुक्रवार देर रात तंत्र साधना की आशंका पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का दावा है कि एक तांत्रिक कुछ युवतियों, एक बकरे और एक तीन साल की बच्ची के साथ मंदिर में अनुष्ठान कर रहा था.

Advertisement

ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका जताते हुए विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तांत्रिक, युवतियां और बच्ची वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

 

मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह कुलदेवता और डीह पूजा की पारंपरिक प्रक्रिया का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि तलवार पर चलकर पूजा करने की परंपरा है और इसमें किसी तंत्र साधना का सवाल नहीं है. हालांकि, ग्रामीणों ने इसे अंधविश्वास और तंत्र विद्या से जोड़ते हुए विरोध दर्ज कराया.

इसी दौरान मंदिर में एक अन्य घटना ने भी माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. अनिल कुमार पासवान की खानदानी पूजा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया. इस झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया. घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है.

 

दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. अलीनगर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह घटनाएं स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि परंपराओं और तंत्र साधना के बीच के फर्क को स्पष्ट किया जाए और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए.

Advertisements