Left Banner
Right Banner

चंदौली: रहस्यमय हालत में मिला पूर्व प्रधान का शव, बेटे ने जताई हत्या की आशंका

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल तिराहे पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पास में खड़ी बाइक के आधार पर शव की पहचान गांधीनगर निवासी तथा क्षेत्र के पूर्व प्रधान रामकिशुन के रूप में की.

सुबह करीब 7 बजे शव मिलने से मौके पर भीड़ जुट गई, इसके बाद मृतक के परिजन भी पहुँचे. परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं आसपास के लोग घटना को संदिग्ध बताते रहे.

मृतक के बेटे अंकुर कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. अंकुर के अनुसार, उनके पिता शुक्रवार को लगभग डेढ़ लाख रुपये लेकर गाड़ी खरीदने के लिए घर से निकले थे. शाम करीब 4:30 बजे उनका अंतिम फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह जंधरपुर में हैं और बारिश की वजह से देर हो रही है. इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया. सुबह शव मिलने से संदेह गहरा गया कि उनके पिता की हत्या कर दी गई और रुपये भी गायब हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है और रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. पूर्व प्रधान का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने से इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement