चंदौली: चार अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 50.5 लीटर अवैध शराब बरामद

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 15 मई को चार अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यू सेंट्रल कॉलोनी के पास प्लेटफॉर्म नंबर 8 जाने वाले मार्ग से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 04 बैग में 195 शीशी/पाउच में कुल 50.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements