चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, तेज रफ्तार आलू लदी अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार 14 वर्षीय बालक राजन गुप्ता की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.
यह हादसा दूदे छलका के पास हुआ। मृतक राजन गुप्ता अपने भाई के साथ कानपुर से आ रही अपनी बड़ी बहन को लेने डीडीयू जंक्शन गए थे, बहन को ऑटो में बैठाकर वे शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव स्थित अपने गांव लौट रहे थे.
आज मृतक के घर पर उसकी दादी का तेरहवीं संस्कार था। 13 दिन पहले दादी की मौत से गमजदा परिवार को इस हादसे ने और बड़ा झटका दे दिया है, पोते की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पिकअप चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। साथ ही वाहन चालकों से सड़क पर सतर्कता बरतने की अपील की है.