चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली फाटक के पास सोमवार को एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रेलवे ट्रैक किनारे शव के पास एक गैलन और माचिस की डिबिया भी बरामद हुई, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Advertisement
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, RPF, GRP और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि, महिला दोपहर से ही घर से लापता थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Advertisements