चंदौली: जहां एक ओर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटी है, वहीं चंदौली जनपद के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ डॉक्टर “मनोरंजन” के नाम पर सरकारी गरिमा को ही ठुमकों से रौंदते नज़र आ रहे हैं.
ताज़ा मामला MOIC (प्रभारी चिकित्साधिकारी) डॉ. प्रेम प्रकाश से जुड़ा है, जिनका अश्लील भोजपुरी गीत पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में वह कमर में लाल चुनरी बांधकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह आयोजन सेवानिवृत्त एएनएम की विदाई के अवसर पर हुआ था, लेकिन मामला “सत्कार” से ज़्यादा “तमाशा” बनकर सामने आया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विडंबना यह है कि यह सब वहां हुआ, जहां आमतौर पर मरीज़ों की तकलीफें सुनी जाती हैं। अब वहां डॉक्टर साहब के ठुमकों की चर्चा ज़्यादा हो रही है.
सरकारी डॉक्टर के ठुमके देख बोले लोग– अब दवाओं की जरूरत नहीं!
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने तंज कसते हुए लिखा “अगर इलाज से राहत न मिले तो डॉक्टर के डांस से जरूर मिल जाएगी।” वहीं, कई लोगों ने जिलाधिकारी से इस अशोभनीय कृत्य पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इस “स्वास्थ्य नृत्य संस्कृति” को प्रोत्साहित करेगा या फिर सरकारी प्रतिष्ठानों की गरिमा की रक्षा में कोई ठोस कदम उठाएगा.