चंदौली: तेज़ रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएस-2 हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डीडीयू नगर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छिन्तमपुर वलदेवनगर निवासी प्रभुनारायण पटेल के रूप में हुई है. प्रभुनारायण अपने परिवार का जीविकापार्जन के लिए ऑटो चलते थे, जो रोज़ की तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से सवारी लेकर टेंगरा मोड़ जा रहे थे. तभी जफरपुर फेस-2 के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की गई है. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही मृतक के परिवार में शोक का माहौल है.

फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन से मांग की कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की गति नियंत्रण और नियमित निगरानी के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Advertisements