चंदौली: हिंदू युवा वाहिनी ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

चंदौली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मुगलसराय के अलीनगर तिराहे से काली मंदिर तक पैदल मार्च करते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.

Advertisement

काली मंदिर के समीप कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और उसके झंडे को फाड़ते हुए गहरा आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार हमारे जवानों पर आतंकी हमले बर्दाश्त से बाहर हैं. हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने कहा, “अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाए. आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.” विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व तेज प्रताप सिंह, अंकित गुप्ता, गोल्डी जायसवाल, नमन गुप्ता और अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया. आशीष, रोहित, प्रिंस, मनीष, और गुड्डू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया और एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों का हरसंभव जवाब देना होगा.”आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर कड़ा संदेश देना चाहिए.”

हिंदू युवा वाहिनी का यह प्रदर्शन चंदौली में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जनता की नाराजगी को साफ तौर पर दर्शाता है. यह घटना केंद्र सरकार के सामने सख्त कदम उठाने की जरूरत को फिर से उजागर करती है.

Advertisements