चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र के मारुखपुर चौकी अंतर्गत मजदहा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण उड़ा लिए. घटना का पता बुधवार सुबह तब चला जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया. जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है.
गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी संजय सेठ की मजदहा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. मंगलवार रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे. देर रात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 5-6 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ रघुराज और बलुआ थाना प्रभारी आशीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ लिया, जिससे उनकी पहचान करने में दिक्कत हो रही है.
दुकानदार संजय सेठ ने अभी तक पुलिस को चोरी की लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर गहनता से जांच की जाएगी. सीओ रघुराज ने भरोसा दिलाया कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा.
दुकान में चोरी की घटना से बाजार के व्यापारियों में दहशत है. वे पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. चोरी के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.