Left Banner
Right Banner

चंदौली: पंचायत भवन में लाखों की चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

चंदौली : जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव में पंचायत भवन से लाखों रुपये के सामान की चोरी ने पुलिस की गश्त व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अज्ञात चोरों ने देर रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी, बैटरी इन्वर्टर, कैमरा, वीआईपी कुर्सी समेत अन्य महंगे सामान पर हाथ साफ कर दिया.

ग्रामीणों ने सुबह टहलते समय पंचायत भवन का टूटा हुआ ताला देखा तो घटना का पता चला. ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने मौके पर पहुंचकर पाया कि करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान गायब है। उन्होंने तुरंत बबुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यह पहली घटना नहीं है. 24 मार्च 2023 को भी पंचायत भवन में इसी तरह चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक उस घटना का भी खुलासा नहीं कर सकी है. गांव में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में डर और गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

चोरों के बढ़ते हौसले पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम माने जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गश्त और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है. इससे पहले आईजी मोहित गुप्ता ने सर्दियों में चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे. लेकिन बबुरी पुलिस इस पर अमल करने में नाकाम रही है.

ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पंचायत भवन जैसी सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षित नहीं है, तो गांव के आम लोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है. उन्होंने मांग की है कि चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाए और गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए.

बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरी की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया गया है. वही चोरियों की बढ़ती घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement