Left Banner
Right Banner

चंदौली: अलीनगर क्षेत्र के रेउसा गांव में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय घर के परिजन बाहर गए हुए थे, और घर पर केवल एक महिला मौजूद थी.

चोर रात करीब 1 से 3 बजे के बीच छत के रास्ते घर में घुसे और आंगन में उतरने के बाद मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने अलमारी में रखे लाखों के गहने चुरा लिए. सुबह घटना की जानकारी होने पर घरवालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित सुरागों की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement