चंदौली: मुगलसराय में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…

चंदौली: मुगलसराय बार एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक अध्यक्ष संजीव कुमार और कार्तिक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 पर विस्तार से चर्चा की गई.

विधेयक के तहत अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन किया गया है, जिसे अधिवक्ताओं के अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास बताया जा रहा है, वकीलों का कहना है कि, यह संशोधन उनके संवैधानिक अधिकारों को छीनने की कोशिश है, जिससे अधिवक्ता समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता समुदाय अपने विरोध को स्वर देने के लिए गुरुवार को काली पट्टियां बांधकर न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और जुलूस निकालेंगे। साथ ही, उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे.

अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से विधेयक के खिलाफ कदम उठाने और अधिवक्ता हितों की रक्षा करने की मांग की है. इस विरोध के माध्यम से वकील सरकार से अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने की अपील कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement