चंदौली: गांव में शराब की दुकान से बिगड़ा माहौल, महिलाओं ने डीएम से की शिकायत

चंदौली: शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव में आबादी के बीच खोली गई, शराब की दुकान महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बन गई है. दुकान खुलने के बाद से गांव में शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है. आए दिन नशे में धुत लोग महिलाओं और स्कूली बच्चियों से अभद्रता करते हैं. स्थिति यह हो गई है कि बच्चियां स्कूल जाने से डर रही हैं और ग्रामीण महिलाएं घर से बाहर निकलने से कतराने लगी हैं.

Advertisement1

इसी समस्या को लेकर शनिवार को नाराज ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में चकिया तहसील पहुंचीं और सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने साफ कहा कि यदि गांव से यह दुकान नहीं हटाई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी.

महिलाओं ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आबादी के बीच शराब की दुकान खोलना ग्रामीणों की सुरक्षा और सामाजिक माहौल के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें अगर खोली भी जाएं तो उन्हें आबादी से दूर लगाया जाए, ताकि गांव की बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा बनी रहे.

ग्रामीणों का कहना है कि शराबियों की हरकतों से गांव का वातावरण बिगड़ रहा है. प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए, अन्यथा माहौल और खराब हो सकता है. अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महिलाओं की इस गंभीर मांग पर कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं और बड़ौरा गांव को राहत कब मिलती है.

Advertisements
Advertisement