चंदौली: अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 387 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 6 गिरफ्तार

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 387 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर अंडरपास के पास से तीन कारों में ले जाई जा रही 43 पेटी अवैध शराब (33 पेटी 750 एमएल और 10 पेटी 375 एमएल) को बरामद किया। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों में दो स्विफ्ट कार और एक एक्सयूवी शामिल हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब हरियाणा से मंगाकर बिहार में तस्करी करते थे और इसे ऊंचे दामों पर बेचते थे. इससे होने वाले लाभ से वे अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते थे.

अलीनगर थाने में आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने किया. उनकी टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, अनंत कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल रोशन यादव, योगेंद्र यादव, और कांस्टेबल राहुल खरवार व दीपक साहू शामिल थे.

अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने का संदेश दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement