चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में एक यात्री से 23 किलो से अधिक चांदी के जेवरात बरामद किए गए. बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 13.58 लाख रुपये आंकी गई है. घटना 21 अगस्त की रात करीब 12:15 बजे की है. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने स्टेशन के पैदल पुल पर एक यात्री को भारी पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालात में देखा. तलाशी लेने पर बैग में पैकेटों में बंद सफेद धातु के पायल और कमरबंद मिले.
पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह वाराणसी से चांदी लेकर झारखंड जा रहा था, लेकिन इसके लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. आभूषणों को जब्त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ता ने पुष्टि की कि जब्त आभूषण चांदी के बने हैं, जिनका कुल वजन 23.424 किलो और अनुमानित बाजार मूल्य 13,58,562 रुपये है.
बरामद चांदी और आरोपी यात्री को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए आयकर विभाग, वाराणसी को सौंप दिया गया है. फिलहाल विभाग पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है. इस बरामदगी से यह स्पष्ट है कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध आभूषण और कीमती धातुओं की ढुलाई की जा रही है. संयुक्त टीम की सतर्कता से इतनी बड़ी खेप पकड़ी जा सकी.