चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी के साथ हुई सामूहिक दुराचार की घटना का मामला उस समय सामने आया जब वह गर्भवती पाई गई. परिजनों को इस बात की जानकारी करीब पांच महीने बाद तब हुई जब किशोरी के शारीरिक बदलाव नजर आने लगे.
परिवार की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, फरवरी माह की एक सुबह किशोरी अपने घर के बाहर साफ-सफाई के लिए निकली थी, तभी कुछ लोगों ने उसे पास के एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया.किशोरी ने बताया कि आरोपियों ने उसे इस विषय में किसी को कुछ बताने से मना किया और डराया-धमकाया, जिससे वह चुप रही.
हाल ही में जब उसके शारीरिक बदलाव को लेकर परिवार ने सवाल किए, तब उसने पूरा मामला बताया.इसके बाद परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी.
तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है.