चंदौली : सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव में बीते मंगलवार को सुबह पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने धर दबोचा.पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत आरोपी को अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे हाल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भगवान दास यादव (38 वर्ष) निवासी बथावर, थाना सकलडीहा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में भगवान दास ने पत्नी क्रीमकला (35 वर्ष) की हत्या करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। इसी संदेह में उसने 19 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे फावड़े से पत्नी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी भगवान दास का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व में मारपीट, जानलेवा हमला और धमकी जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग दंपति के बीच विवाद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.