Vayam Bharat

चन्दौली: ईंट भट्ठे पर मजदूर की रहस्यमय मौत, मचा हड़कंप

चन्दौली:  घटना शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित माता ईंट भट्ठे की है, जहां वाराणसी के सिंधौरा बाजार निवासी गोलू पुत्र लालजी नामक मजदूर काम करता था. बुधवार सुबह अन्य मजदूरों ने भट्ठे के किनारे गोलू का शव पड़ा देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के मजदूरों और गांववालों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि संभवतः ठंड की वजह से मजदूर की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए.

परिजन शव को घर लेकर चले गए और इस दौरान किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हालांकि प्राथमिक जांच में मजदूर की मौत का कारण ठंड माना जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में कोई संदिग्ध पहलू नहीं पाया है.

प्रशासन और ईंट भट्ठा मालिकों को इस मौसम में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए. ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम और गर्म कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए.

Advertisements