चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत मैनाताली में बुधवार को 21 वर्षीय नवविवाहिता कोमल सिंह का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला.दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद कमरे में प्रवेश करना पड़ा.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली कोमल की शादी महज दो महीने पहले छपरा निवासी रोहित सिंह से हुई थी, जो डीडीयू जंक्शन पर वेंडरिंग का काम करता है.यह रोहित की दूसरी शादी थी.पहली पत्नी विवाह के कुछ दिन बाद ही जेवर आदि लेकर घर से चली गई थी.
बुधवार सुबह रोहित ने अपने मोबाइल से कोमल के पिता को वीडियो कॉल कर वाराणसी घूमने जाने की बात कही थी.पत्नी ने भी इस पर सहमति जताई. इसके बाद रोहित अपने कार्य के लिए निकल गया.कुछ समय बाद घर लौटने पर उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया.खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था.
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा.घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग विभिन्न तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.