चंदौली: ओबीसी एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम से की मुलाकात, कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

चंदौली: डीडीयू रेल मंडल ओबीसी एसोसिएशन इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना से शिष्टाचार मुलाकात की.इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक और मंडल कार्मिक अधिकारी (आईसी) भी उपस्थित रहे. बैठक में ओबीसी कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, “रेलवे का संचालन कर्मचारियों पर निर्भर करता है.कर्मचारी मेरे हाथ हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है.”

बैठक में एसोसिएशन के मंडल सचिव मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन सहित विभिन्न शाखाओं के सचिव, अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. डीआरएम ने समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया.

Advertisements