चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुर गांव में गुरुवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की हैं. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गांव में यह विवाद वर्ष 2020 में एक मेढ़ को लेकर हुई मारपीट के दौरान शुरू हुआ था, जिसमें नजमा बेगम की मौत हो गई थी। तभी से दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी चली आ रही है.
मृतका नजमा बेगम की पुत्री रौशन आरा ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद आरिफ गुरुवार शाम घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के गोपाल, अनीश और रामकरण ने उसे मुकदमे में सुलह-समझौते का दबाव बनाने की कोशिश की. जब आरिफ ने सुलह करने से मना किया, तो तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.
दूसरी तरफ, सोनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शाकिर और उसके परिवारवालों ने उसके साथ मारपीट की.
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीरों के आधार पर शाकिर, अनीश और रामकरण को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने विवाद की जांच शुरू कर दी है और घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के चलते अक्सर विवाद की स्थिति बनती है.
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेजी से पूरा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों से जुड़े विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह घटना महादेवपुर गांव में वर्षों से चली आ रही दुश्मनी को उजागर करती है, जो आज भी लोगों के बीच शांति स्थापित करने में बाधा बनी हुई है.