चंदौली : रामजन्मभूमि, अयोध्या से अपहृत डेढ़ वर्षीय बालक आरव को रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली निवासी गोपाल कुमार का डेढ़ वर्षीय पुत्र आरव, जिसे एक युवक द्वारा 3 अप्रैल की रात अपहृत कर लिया गया है. उसे ट्रेन संख्या 13152 डीएन में डीडीयू लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेसुब प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने प्लेटफार्म संख्या 3 पर ट्रेन के आगमन (सुबह 4:50 बजे) के दौरान बताए गए हुलिए एवं फोटो के आधार पर सर्च अभियान चलाया.
खोजबीन के दौरान आरोपी निवासी खिजरसराय, जिला गया (बिहार) को बालक के साथ पकड़ा गया. तत्काल उसे रेसुब की हिरासत में लेकर बच्चे को रेस्क्यू किया गया. बच्चे को आवश्यक देखरेख के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू को सुपुर्द किया गया.
इस संबंध में थाना रामजन्मभूमि, अयोध्या में बच्चे की मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीकृत है. रेस्क्यू के पश्चात बच्चे के माता-पिता डीडीयू चाइल्ड लाइन पहुंचे और विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर अपने बच्चे को सकुशल अपने साथ ले गए.
आरोपी को अयोध्या पुलिस को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया. इस अभियान में उप निरीक्षक मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, निशांत कुमार एवं विनोद कुमार सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
रेलवे सुरक्षा बल की इस तत्परता और सूझबूझ से एक मासूम बालक को सुरक्षित बचाया जा सका, जिसकी प्रशंसा जनपद स्तर पर की जा रही है.