चंदौली: पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक अपराधी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान, नकदी, हथियार, और उपकरण बरामद किए गए हैं.
20 जनवरी 2025 को, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना बलुआ प्रभारी डॉ. आशीष कुमार मिश्र और एसओजी चंदौली की टीम चहनिया चौराहे पर गश्त कर रही थी. सूत्रों से सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के कुछ सदस्य डाक बंगला मथेला के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की.
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश धारा सिंह (45 वर्ष) घायल हो गया. पुलिस ने मौके से भाग रहे अन्य दो अपराधियों, भगीरथ (40 वर्ष) और सुनील (22 वर्ष), को भी गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, करीब ₹5000 नकद, तीन साइकिल, और चोरी के भारी मात्रा में आभूषण बरामद हुए. बरामद आभूषणों में पाजेब, कड़ा, चेन, अंगूठी, ताबीज, ब्रेसलेट, और अन्य चांदी के सामान शामिल हैं. इसके अलावा, अपराधियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जैसे हथौड़ी, प्लास, पेचकस, और लोहे की रॉड भी बरामद हुए.
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे विभिन्न बाजारों और दुकानों की दिन में रेकी करते थे और रात में सुनार की दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करते थे. हाल ही में उन्होंने मोहरगंज बाजार, चंदौली कस्बा, मजिदहा बाजार, और गाजीपुर के भीमापार बाजार में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस सफलता में थाना प्रभारी बलुआ आशीष कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी मारूफपुर तरुण पांडेय, चौकी प्रभारी मोहरगंज अमरनाथ साहनी, और चौकी प्रभारी कैलावर अनिल कुमार यादव सहित एसओजी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. इस अभियान में पुलिस की सक्रियता से एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जिससे जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है.