चंदौली: प्रयागराज से डीडीयू तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी, यात्रियों को हो रहा फायदा

चंदौली : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने और वहां से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 9 फरवरी को प्रयागराज मंडल से सभी दिशाओं में कुल 330 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इसमें प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 और डीडीयू से प्रयागराज की ओर 23 स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं.

Advertisement

आज, 10 फरवरी को शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू की ओर 24 और डीडीयू से प्रयागराज की ओर 21 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. रेलवे ने बताया है कि यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त गाड़ियां चलाई जाएंगी.

डीडीयू मंडल के गया, डेहरी ऑन सोन और सासाराम जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और गया की ओर भी नियमित रूप से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीडीयू जंक्शन पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट और गाइड सदस्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार कार्यरत हैं. इसके अलावा, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी की गई है.

यात्रियों के बैठने के लिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, ताकि अधिक भीड़ होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का भरोसा दिलाया है.

रेलवे ने आगामी माघ पूर्णिमा के मद्देनजर भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेलवे ने यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और स्टेशनों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है.

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे का यह कदम प्रशंसनीय है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का हिस्सा बनें.

Advertisements